Friday, May 7, 2010

जरूरी तो नहीं<

                               जरूरी तो नहीं

हर बात तुम्हारी अच्छी हो, जरूरी  तो नहीं ;
हर सपना तुम्हारा सच्चा हो, जरूरी तो नहीं;
सपने तो अनेको दिल में उग सकते हैं,
पर लक्ष्य पाना मुश्किल हो, जरूरी तो नहीं.

हर यार तुम्हारा अच्छा हो, जरूरी तो नहीं,
हर वादा उसका सच्चा हो , जरूरी तो नहीं;
अपनों का चुनाव मुश्किल हो सकता है,
पर अपनों को चुनना नामुमकिन हो , जरूरी तो नहीं !

हर कोई तुमसे प्यार करे , जरूरी तो नहीं ;
हर कोई जान निसार करे , जरूरी तो नहीं;
आकर्षण तो सबको हो सकता है,
पर वह आकर्षण सच्चा प्यार हो, जरूरी तो नहीं!

हर किसी को प्यार मिल पाए, जरूरी तो नहीं;
हर प्रेमी इजहार कर पाए , जरूरी तो नहीं;
वह शांत बैठा प्रेमी सच्चा हो सकता है,
पर तुम उसे पहचान सको , जरूरी तो नहीं !

हर मुश्किल आसान  हो जाये, जरूरी तो नहीं;
हर गुत्थी तुमसे सुलझ जाये , जरूरी  तो नहीं;
तुम भावनाओं को तो समझ सकती हो;
पर समझने के बाद तुम्हे भी प्रेम हो जाये , जरूरी तो नहीं!

हर किसी को जिंदगी मिली हो , जरूरी तो नहीं;
हर लवों पे हंसी चिपकी हो, जरूरी तो नहीं;
नींद तो दर्द के बिस्तर पे भी आ सकती है, 
पर सर उनके आगोश में हों , जरूरी तो नहीं!

हर दिल की इच्छा पूरी हो, जरूरी तो नहीं;
हर पल तुमको प्यार मिले, जरूरी तो नहीं;
तुम चाहों तो खुशियाँ बटोर सकती हो,
पर उसके लिए गलत राह चुनो , जरूरी तो नहीं !
                                                         
                                                                 




2 comments:

shuchiunleashed said...

NICE!!!!!!!!!KEEP IT UP! :)

kaanchi navya said...

kya baat hai.....
u r very special .....
keep it up Navya !!!!